Container Gardening

Important work in the February terrace garden



indianterracegardeningart
#wintercareofterracegarden
#howwefilgrowbagorcontainerforterracegarden
#fungarden
#containergarden
#terracegardenideasinhindi
#howwestartterracegarden

my email ID
itgaconnect@gmail.com

my second channel link
https://youtube.com/channe

बीज अंकुरित करें
l/UCN7bKBYZqtJC0ufbEw9BPEA

नमस्कार मित्रों मैं ममता बाजपे भोपाल से मेरी हरी भरी छत पर आपका स्वागत है लीजिए मैं फिर हाजिर हूं नए वीडियो और नई जानकारी के साथ फरवरी शुरू हो गई है पहला सप्ताह चल रहा है फरवरी का और ढेर सारे काम है छत पर तो यदि आप बिगनर हैं तो यह

वीडियो आपके काम का है आपको पता होना चाहिए कि फरवरी में हम क्या-क्या काम कर ले तो पहले तो मैं शॉर्ट में बताती हूं फिर डिटेल में यह भी बताऊंगी कि मैंने अभी तक क्या-क्या कर लिया है तो फरवरी वह महीना है कि जब ठंड चली जाती है और गर्मी

ज्यादा होती नहीं है यानी कि टेंपरेचर ना बहुत ज्यादा गरम होता है ना बहुत ज्यादा ठंडा तो ऐसे टेंपरेचर में अंकुरण अच्छे से होता है बीजों का तो गर्मी की फसल के हम बीज अंकुरित कर ले किसी भी पौधे को जो अभी तक सुप्ता अवस्था में अब उसकी कटिंग

करेंगे तो चूंकि मौसम अच्छा है तो उसका नया स्प्राउट बहुत अच्छे से आएगा यदि अडेनियम लगा रहे हैं तो उसकी भी कटिंग होगी रिपोर्टिंग हो जाएगी उसके बीज वगैरह भी बोए जा सकते हैं और इसके अलावा किसी भी पौधे की कटिंग लगाना हो जिसे हम कटिंग से

डेवलप कर सकते हैं व यह सबसे अच्छा महीना है हालांकि हम बरसात में भी बहुत अच्छे से कटिंग्स डेवलप करते हैं और बरसात में कटिंग्स डेवलप होने का प्रतिशत बहुत अच्छा होता है लेकिन कुछ पौधे जैसे एडेनियम है चंपा है जिनमें दूध निकलता है उनके लिए

फरवरी महीना बहुत अच्छा है तो बहुत सारे काम हैं पुराने जो हमारे कंटेनर हैं क्योंकि हम टेरेस गार्डनर हैं तो हमारे पास सीमित कंटेनर होते हैं ये कुछ हम बीज भी तैयार कर सकते हैं जैसे यह धनिया का बीज तैयार हो गया अब कंटेनर हमारे पुराने

खाली नहीं हुए तो इस बीच देखो यह सांगरी लग रही है कुछ ना कुछ है कंटेनर में इन्हें खाली करना है पर लगता है कि अ ये 10-15 दिन और रुक जाए तो तब तक हम सबसे पहले क्या करें कि पैकेट्स में सीड ग्रो कर लें तो हमारे जो छोटी सीड लेंगे वो

पैकेट्स में 25 से 30 दिन आराम से रह जाती है तो तब तक वो सीडलिंग ग्रोथ करेगी वह पैकेट्स में और हम अपने ये एक-एक करके कंटेनर खाली करेंगे मूलिया खा लेंगे पत्ता गोभी तोड़ लेंगे बैगन का कंटेनर अभी खाली नहीं होगा क्योंकि बैगन तो अभी ग्रोथ पर

है लेकिन मैक्सिमम तो जो लोग हमने अक्टूबर में जो हम लोगों ने सब्जियां लगाई थी वो कंटेनर खाली होने की स्थिति में आ गए हैं तो आजकल तो मैं अपने इस पॉजिटिव कॉर्नर को प्रणा काम करती हूं और उसके बाद ही अपना काम शुरू करती हूं यह मैंने सीढ़ से हम

चढ़ के आते हैं तो एंट्रेंस पर यह पॉजिटिव कॉर्नर बनाया है तो आज भी बस मैं आपको कैमरे पर दिखा दे रही हूं और फिर बता देती हूं कि अभी तक मैंने क्या-क्या काम कर लिया है तो काम बहुत ज्यादा है रोज ही मैं दो ढाई घंटे करती हूं तो यह देखिए कुछ

मैंने सीडलिंग पिछले हफ्ता 10 दिन पहले मैंने बीज अंकुरित कर लिए थे और मैंने यह सीडलिंग कप्स में भी तैयार की है और अगर तब तक मेरे कंटेनर खाली ना हो पाए तो मैं इन्हें कपस से बड़े पैकेट में कर दूंगी और फिर कंटेनर जब खाली होंगे तो बड़े पैकेट

से बड़े कंटेनर में कर दूंगी यदि आपके सीड अंकुरित नहीं होते तो मेरा पिछला वीडियो आप देख लीजिएगा मैं डिस्क्रिप्शन में लिंक दे दूंगी उसका और आपके सीड भी ठंड का मौसम होते हुए भी अंकुरित हो जाएंगे यह देखिए कुछ बेलें और पहले मैंने तैयार कर ली थी

जो लगा दी थी एक काम और कर लें कि जैसे ही आपके कंटेनर खाली हो रहे हैं तो उस मिट्टी को अच्छे से धूप दिखा ले उसमें थोड़ी धान की भूसी मिलाए धान की भूसी नहीं मिलती है तो गेहूं की भूसी मिलाए और ये इस तरह के कंटेनर जिन्ह जो

बिना बजा जगह घेरे हैं इनमें कितना सारा है हमें लालच आता है कि नहीं अभी यह काम आ जाएगा पर सच तो यह देखिए कि किसी काम का नहीं है तो इन्हें जब खाली करें तो ऊपर जो इनके हरा हरा ये मटेरियल है ना ये अच्छा

खाद है इसे खाली करके मिट्टी को पलट दें और छेद पर ईट रख के पूरा गार्डन का गार्बेज रख दें और फिर मिट्टी को धूप दिखा के तैयार कर ले कुछ भाजि भी अभी बो सकते हैं जैसे मैंने मेथी बोई और ये पालक बोई धनिया भी अभी बो सकते हैं पालक तो पूरे

सीजन चलती है बहुत गर्मी छोड़कर सो यह फरवरी का महीना है इसमें हम कुछ नहीं चौलाई और लाल भाजी ये सब बो सकते हैं और ये अडेनियम देखिए मेरे एक-एक करके मैं इन्हें अब जिनको मुझे रिपोट करना है वह गमले से बाहर निकाल रही हूं मिट्टी को तो

धूप दिखा नहीं है अब आपको पता है और अगर ऐसा लग रहा है कि गमला छोटा पड़ रहा है तो गमले की साइज चेंज कर दूंगी इनकी जड़ों को धो के धूप दिखा के ट्रीट करके और यह देखिए एडेनियम की कुछ सीडलिंग थी वह भी मैंने

अगर आपके पास भी एडेनियम की सीडलिंग है तो यह फरवरी मंथ सबसे अच्छा है और हां अगर बीज पड़े हो तो अभी आप बीज भी बो सकते हैं अडेनियम के हमेशा पूछते हैं कि अडेनियम के बीज कब बोए तो सही समय यह और कुछ छोटे

गमले मैंने खाली किए हैं और यह मिट्टी धूप में पड़ी है ऊपर नीचे कर देती हूं इसको फिर से रिचार्ज करूंगी कुछ और नया मिला के और यह देखिए कुछ उखड़े पड़े हैं इनको गैप दूंगी एक हफ्ते तो कम से कम बाहर रखूंगी ताकि थोड़े से स्ट्रेस में आ जाए फिर मैं

इन्हें लगाऊंगी अगर प्रोनिंग की जरूरत होगी तो प्रोनिंग करूंगी नहीं होगी तो नहीं करूंगी तो बस यह अडेनियम का बहुत सारे काम अडेनियम का ही नहीं है अगर आप टेरेस गार्डनर है तो बहुत सारे काम आपके हैं ये कुछ कोलियस की कटिंग और यह स्वीट

पोटैटो वाइन की कटिंग यह मैंने लगा दी है आप जितने भी आपके ये वो है सेंस वेरिया है ये गुच्छे के गुच्छे इस समय हो रहे होते हैं ये भी इसकी भी पत्ते की कटिंग लग जाती है आप पत्ते की कटिंग लगा सकते हैं और

मेरी तरह देखिए यह भर गए हैं हर साल मैं इनको पूरा पलट हूं एक में से कई पौधे बन जाते हैं मैं निकाल के कुछ बांट देती हूं और इस ट्रे को पलट के फिर से मैं लगाऊंगी तब जाकर कहीं यह तब जाकर यह बहुत अच्छे लगेंगे अदर वाइज अगर मैं

नहीं करूंगी तो इनको अब फैलने के लिए जगह नहीं है और फायदा भी है ना देखिए मल्टीप्लाई करो और लोगों को बांट दो अमरूद वगैरह है फ्रूट प्लांट है जिनम जिनम भी बरसात ठंड में बिल्कुल पत्तियां झड़ गई थी जो बेरोक हो गए थे आप चेक कर ले देख ले

अपना कौन सा पौधा तो उनमें आप थोड़ी सी प्रूनिंग कर सकते हैं तो यह अगली फसल की मुख्यत अगली फसल यानी गर्मी के फसल की तैयारी करना है और मिट्टी को रिचार्ज करना है कुछ कटिंग्स लगाना है जो पत्ते से लगती हैं उन्हें पत्ते से भी

लगाना है कुछ जो भाजि ठंडे मौसम में गर्म मौसम में भी हो जाती है वह सब लगाना है तो यही इतने ही मुख्य काम थे और मुझे लगता है कि आपको वीडियो समझ में आ गया होगा और जरा भी हेल्प हुई हो इस वीडियो से तो फिर लाइक

भी कर शेयर कर दीजिए सब्सक्राइब तो मुझे कर ही लीजिए मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक के लिए नमस्कार

24 Comments

  1. Didi m bhot samye se aapke valogs dekh rhi hu.intjar rhta h aapke valog ka.aapko dekh kar mene bi cht par sbji lagana suru kiya h

  2. Good tips Mam. 🎉
    Just when I thought weather is getting better it drizzled here in Delhi.
    Yehan kaa Mausam bahut ajeeb hai.
    This year I've been coughing for 4 months now 😢
    But I'll start pruning plants by next week – hopefully 😊

  3. Felt v nice and motivated to see your this vedio. Ihave done some of the works much more into be done ..thank you so much.God bless.

Write A Comment

Pin