Edible Gardening

Nasturtium Edible leaves flowering plants / how to grow & care nasturtium flowers



Nasturtium Edible leaves flowering plants / how to grow & care nasturtium flowers

how to grow and care nasturtium plants
how to plants nasturtium seeds
how to grow nasturtium
how to grow nasturtium from seed
how to grow nasturtium in pots
how to grow nasturtium in container
how to grow nasturtium flowers
nasturtium plants care
how to grow & care nasturtium flowers
how to grow nasturtium at home
how to transplant nasturtium
winter flowers plants nasturtium
nasturtium winter plants
care tips nasturtium plants
#nasturtiumplantscare
#viral
#pratibhaterracegarden
#mystressfreegardening
#gardeningideas
#gardeningtips
#terracegarden

हेलो गाइस वेलकम है आप सबका मेरे और येलो और रेड मैरून कलर होता है और लाइट ऑरेंज होता है और क्रीम कलर का होता है एक तो काफी अलग-अलग कलर्स के होते हैं तो यह देखिए यह लाइट ऑरेंज है तो इसमें ऑरेंज ऑरेंज का डॉट है और काफी खूबसूरत यह

फ्लावरिंग प्लांट होता है और इसकी पत्तियां भी काफी खूबसूरत लगती हैं तो इसमें हर पत्तियों के नोट से यहां से कलिया निकलती रहती हैं तो हर जगह से कलियां ऐसे निकलती हैं और फ्लावरिंग होती है बहुत खूबसूरत लगता है तो इसे आप हैंगिंग बास्केट में भी लगा सकते हैं और

चाहे तो इसे 6 इंच से लेकर के 10 इंच के गमले में भी लगा सकते हैं आप और यह एक लता होती है जैसे चढ़ता है सपोर्ट के सहारे तो किसी चीज का सपोर्ट दे देंगे तो उस पर चढ़ता है तो इसकी जो लता है का ऊपर तक

जाती है और हैंगिंग बास्केट में लगाएंगे तो यह ट्रेल करती है नीचे लटकती है फ्लावरिंग करती है तो काफी खूबसूरत लगती है और इसमें फूल भी आते हैं और इसकी पत्तियां भी देख सकते हैं इसमें भी वेरिएशन होता है तो काफी खूबसूरत लगता है वेरीगेटेड पत्तियां इसकी और एक ऐसी

पत्तियां हैं जिसमें कोई वेरिएशन नहीं होता है इसकी पत्तियां गोल गोल बिल्कुल कद्दू की पत्तियों की तरह होता है काफी खूबसूरत लगती हैं और फल भी नहीं आता तो भी इसकी पत्तियां काफी खूबसूरत लगती हैं देखने में और इसमें आप जब भी इसकी सीट को लगाएं तो

आप इस इसे आप अक्टूबर के मंथ में लगाइए और बहुत जल्दी यह जर्मिनेट हो जाते हैं पाछ दिन में ही यह जर्मिनेट हो जाते हैं और उसके बाद आप इसे आप किसी भी प्लांटर्स में शिफ्ट कर सकते हैं शिफ्ट करने के पहले इसकी सोल अच्छे से बनाएंगे तो तो इसकी

सोइल में आप एक पार्ट मिट्टी एक पार्ट सैंड और राइस हस्क और थोड़ी सी कंपोस्ट और नीम की खली सरसों की खली मिक्स करके लगा देंगे तो बहुत अच्छे से चलेगी क्योंकि इसको ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है अगर ज्यादा खाद आप मिला करके कंपोस्ट मिला

करके इस प्लांट को लगाएंगे तो यह प्लांट बहुत हेल्दी होगा लेकिन इसमें फ्लावरिंग बहुत कम देखने को मिलेगी आपको तो ज्यादा लेने के लिए आप इसमें कंपोस्ट की मात्रा कम ही मिलाइए क्योंकि अगर ज्यादा कंपोस्ट मिलाएंगे तो पत्तियां ही पत्तियां निकल कर के आएंगी और फूल कम ही खिलेंगे तो इसके जो

फ्लावर है इसकी डेड हेडिंग करते रहेंगे तो यह ज्यादा से ज्यादा फूल खिलेगा इसमें जो सूखी फूल है जो खिलकर सूख गए हैं तो उसको आप हटाते रहेंगे तो सीड नहीं बनने पाएगा तो फूल ज्यादा खिलेंगे अगर यह फूल आप नहीं हटाएंगे डेड हेडिंग इसकी नहीं करेंगे

फ्लावर्स की सूखे फ्लावर्स की तो यहां से सीड भी बनते हैं और बहुत जल्दी सीड बनाने लगता है यह तो अपना पूरा फोकस यह सीड पर ही करता है और फ्लावरिंग कम करने लगता है धीरे-धीरे अगर आपको सीड चाहिए तो आप मार्च अप्रैल लास्ट में आप मार्च के लास्ट में

और अप्रैल में इसके जो भी फूल है उसको हटाइए नहीं और जो सीड बनते हैं उसको आप को नेक्स्ट सीजन के लिए रख सकते हैं और देखिए एक गमले में मैं तीन चार पेड़ करके लगाई हूं और यह 8 इंच का गमला है इसे मैं कुछ

ऐसे गमलों में लगाई हूं और कुछ मैं हैंगिंग बास्केट में लगा कर के रखी हूं हैंग की हूं हैंग कर हैंगिंग बास्केट में लगते हुए प्लांट काफी खूबसूरत लगते हैं और यह कटिंग से बहुत इजली लग जाता है इसे आप कटिंग से भी लगा सकते हैं और अभी भी लगा

सकते हैं कटिंग से तो यह जो प्लांट है यह खराब हो गया था नीचे से तो इसको मैं यहां से नीचे से इसकी सारी तोड़ करके जो गली सड़ी ब्रांचेस थी हटा करके मैं फिर से इसको लगा दी तो यह इसमें रूटिंग बहुत अच्छी हो जाती है बहुत जल्दी रूटिंग होती

है मात्र पाछ दिन में ही रूटिंग स्टार्ट हो जाती है और जो भी घना प्लांट है उसमें से कहीं से साइड से इसकी ब्रांचेस तोड़ करके आप बस मिट्टी में ऐसे ही लगा देंगे तो बहुत जल्दी आपके नए प्लांट रेडी हो जाएंगे कटिंग से बहुत बत अजली लगने वाला

यह प्लांट होता है और इसे फुल सनलाइट में ही रखिए फुल सनलाइट में रखेंगे पूरे दिन की धूप लगेगी तो बहुत अच्छे से फ्लावरिंग करेगा क्योंकि यह विंटर का प्लांट है फ्लावरिंग प्लांट तो अगर इसमें धूप पाछ घंटे नहीं लगेगी तो इसमें फ्लावरिंग कम होगी और पत्तियां ज्यादा से ज्यादा निकल

करके आएंगी तो इसलिए धूप इसे भरपूर मात्रा में दीजिए तो अच्छे से फ्लावरिंग करेगी और यह सीट से बहुत इजली ग्रो हो जाता है अगर आप सेव करके रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं नहीं तो ऐसे ही बड़े प्लांटर्स में किसी में अपने गमले में आप

इसके सीड को हार्वेस्ट करके उसमें डाल दीजिए अपने सीजन आने पर यह अक्टूबर नवंबर में अपने आप ही यह ग्रो हो जाएगा कोई दिक्कत नहीं होती है मैं सीड रखती हूं जितने मैं हार्वेस्ट करके रखती हूं सीड वो तो मेरे सारे नहीं निकलते हैं लेकिन मैं

अगले साल जो जो भी सारे सीड थे कुछ मैंने सीड बड़े प्लांटर्स में ही रख दी थी तो वह सारे अपने आप ही टाइम आने पर ग्रो हो गए हैं तो सबसे अच्छा यही ऑप्शन रहता है आप हार्वेस्ट करके नेक्स्ट ईयर के लिए सेव करके ना रखें बल्कि उससे अच्छा है कि

आप सारे सीड को किसी बड़े प्लांटर्स में रख दीजिए तो वह बहुत अच्छे से अपने टाइम आने पर ग्रो हो जाएंगे और पानी हमेशा इसको ध्यान देकर के ही डाले ज्यादा ओवर वाटरिंग बिल्कुल भी ना करिए नहीं तो इसकी जड़ों से ही यह गलना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे

यह प्लांट खराब हो जाता है तो इसलिए इसमें पानी चेक करके ही डा अगर कम पानी रहेगा तो भी इसकी पत्तियां बहुत जल्दी येलो होने लगती हैं प्लांट धीरे-धीरे खराब हो जाता है तो पानी चेक करके रोजाना इसमें डालते रहिए आप और इस समय तो फरवरी का मंथ शुरू

हो गया होने वाला है तो आप फरवरी में तेज धूप होती है तो ज्यादा दोनों टाइम आप पानी डाल सकते हैं और उसके बाद आप इसे खाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी पत्तियां जो है वह कई डिशेस बनाकर इसकी खाई जाती हैं जैसे कद्दू की पत्तियां खाते हैं वैसे इसकी भी

पत्तियां खाते हैं पास्ता में सलाद में और तो आप इसे खा सकते हैं लेकिन मैं सजेस्ट नहीं करूंगी आप सबको क्योंकि मैं नहीं खाती हूं कहीं-कहीं पर लोग खाते हैं और इसमें कोई फर्टिलाइजर डालने की जरूरत नहीं है फर्टिलाइजर की बात करें तो मैं इसमें

सिर्फ डीएपी एक दो बार करके डाली हूं नहीं तो मैं कुछ भी नहीं डालती हूं क्योंकि ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से यह फूल कम और पत्तियां ज्यादा देता है तो इसलिए मैं इसमें कोई फर्टिलाइजर नहीं डालना चाहिए ज्यादा फूल लेने के लिए तो इसमें आप कोई भी खाद या फर्टिलाइजर ना डाले और वीडियो

अच्छा लगे फ्रेंड्स तो प्लीज लाइक शेयर कमेंट्स करिए न्यू है तो प्लीज सब्सक्राइब माय चैनल और बेल आइकन के बटन को जरूर प्रेस कर दीजिए फ्रेंड्स तो चलते हैं ओके बाय हैप्पी गार्डनिंग m

34 Comments

  1. 안녕하세요
    잎도 이쁘고 꽃도 이쁘고
    색깔도 여러종류네요
    영상 잘보고 항상 응원합니다
    오늘도 좋은날 되세요~🌳🌳🌺🌺👍33

Write A Comment

Pin