Home Vlog | Home Vegetable gardening | How to grow Vegetable at home | Jiya creations |
अस्सलाम वालेकुम गाइस कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद है आप ठीक होंगे अल्लाह ताला आपको ठीक रखे और खुश रखे और खुशियों में मसरूफ रखे आमीन दुखों से महफूज रखे आमीन ई ये मैं आज आपको दिखाती हूं यह मैंने अपने घर में सब्जी लगाई हुई है यह हमारी जो घर में
जगह थी तो मैंने यह पालक लगाई है और यह देखि कितनी प्यारी पालक है यह देखें ये कितने ब्लैक ब्लैक य कितनी प्यारी प्यारी पालक है और ये ये मैंने साथ इसके यह देखें गाइस यह मैंने मेथी लगाई हुई है यह देखो ये मेथी पीले पीले से फूल निकाल रही है अब
इस इतनी प्यारी खुशबू आ रही है इसका यह फायदा है कि जब भी हम ने ताजी हम कोई सब्जी बनाए ताजी मेथी काट के इसमें डालते हैं बड़ी प्यारी खुशबू आती है और तो वो ये देखें गाइस ये मैंने आलू लगाए हुए हैं थैलियों में इसको थैले कहते हैं य खाद
वाले थैले होते हैं यह देखें ये कितने प्यारे प्यारे इसमें निकले हुए हैं ये खाद वाले थैले होते हैं यह हम खाद लेकर आते हैं और तो फिर हम ना इसको खाद फसल को डाल लेते हैं यह जो खाली थले होते हैं पहले तो
हम इसमें गंदम डाल के रखते रहे हैं अब ये ना पुराने हो गए थे जाया करने वाले हो गए थे तो मैंने सोचा इनको जाया नहीं करते इनसे कोई फायदा लेते हैं मैंने ये आलू के पौधे लगा लिए ये मैंने देखे गाइस ये मैंने ना इसमें इतनी इतनी मट्टी भरी थी इतनी
मट्टी भर के इसमें आलू लगा दिए तो ये जैसे जैसे ये पौधा बढ़ता गया जैसे जैसे ये पौधा ऊपर को आता गया फिर मट्टी पहले इतनी मट्टी डाली फिर इतनी डाली अब यह देखि इतनी मत्री डाल लीया और यह पौधा जो खड़ा है इसमें अब
इसके नीचे आलू बन गए हैं अब थोड़े दिनों तक इसकी उम्र पूरी हो जाएगी तो फिर हम ये इसको काट के तो आलू निकालेंगे दुआ करना कि मोटे मोटे आलू बने हुए जब ये आलू निकालेंगे तब फिर आपको दिखाएंगे आलू को बहुत मुझे सब्जी पसंद है और मैंने बड़ शौक
से लगाई हुई है ये देखिए जी ये सारे कितने सारे थले मैंने भरे हुए हैं लगरे सब में आलू बने हुए हैं जब निकालेंगे तो तब देखेंगे तो यह था आज का ब्लॉग गाइस आइंदा नए लॉग के साथ फिर मिलेंगे खुश रहो आबाद रहो खुश में मसरूफ रहो और दुखों से महफूज रहो
आमीन
4 Comments
Goodies
Masallah
🎉 Very Excellent
Wow amazing 😍😻