Japanese Garden

Okayama Friendship Garden Pune Maharashtra | Pu La Deshpande Garden Pune | Japanese Garden in Pune |



#OkayamaFriendshipGarden Pune Maharashtra #PuLaDeshpandeGardenPune #JapaneseGardeninPune #LargestJapanese Garden in Pune #
# Bodyguard movie shooting Location
#FriendshipGardeninPune

Pune-Okayama Friendship Garden or Pu La Deshpande Udyan is one of the largest gardens in Pune located on Tanaji Malusare road (Sinhgad road) in Pune, Maharashtra, India.

The garden was inspired by the 300-year-old Kōraku-en Garden in Okayama, so it is also called the Pune-Okayama Friendship Garden. The garden has naturally flowing water from a canal, and this flow has been spread across the garden. The garden is well maintained, and walking on the lawn is not allowed.
The Japanese garden is spread over an area of 10 acres, representing the culture and intricate ideology of an authentic Japanese Garden. This garden is a perfect bridge between to cities of Okayama and Pune, encouraging cultural, traditional, economical, industrial and friendship ties.

#BhanuKumaoniVlogs

[संगीत] [संगीत] सबसे पहले तो आप सभी लोगों को मेरा प्यार भरा नमस्ते और छोटों को मेरा बहुत सारा प्यार मैं भावना स्वागत करती हूं आप सभी का अपने youtube0 की काफी फेमस प्लेस है लेकिन वहां के बारे में क्या फेमस है ये तो मैं आपको वहीं जाके बताऊंगी या फिर मैं आपको

वीडियो में आगे बता दूंगी तो बने रहिएगा मेरे ब्लॉग में तो चलिए फिर आज आपको भी घुमाते हूं अपने साथ चलिए चलते हैं तो यह बेबी भी तैयार हो चुका है और इस टाइम पे क्योंकि बाहर काफी ज्यादा ठंड हवा चल रही होगी इस वजह से उसको मैंने स्वेटर पहनाया

है और यह बैग है जिसमें बेबी के टॉयज वगैरह उसी का सामान जादा है तो चलिए फिर निकलते हैं [संगीत] अब [संगीत] नेवर रि नो व्ट [संगीत] गोन तो हम लोग आ गए हैं पुणे के फेमस ओयामा फ्रेंडशिप गार्डन में और यह यहां का वन ऑफ द बेस्ट फेमस टूरिस्ट स्पॉट है यह

यहां का एंट्री गेट है जिसे एंट्री करते ही सीधा स्ट्रेट जाने पे गार्डन का एंट्री गेट मिलेगा और यहां पे सीधा एंट्री करके लेफ्ट साइड में चिल्ड्रेंस का पार्क भी मिलेगा जिसमें बहुत सारे झूले वगैरह हैं और वहां की एंट्री बिल्कुल फ्री है तो चलिए फिर यहां से पहले हम लोग टिकट ले

लेते हैं यह टिकट काउंटर है और टिकट काउंटर से टिकट लेने पे ही अंदर एंट्री मिलती है और यहां का टिकट सिर्फ ₹ है और जो 3 साल से छोटे बच्चे हैं उनके लिए बिल्कुल फ्री है उनके लिए कोई एंट्री फीस नहीं है तो टिकट लेने के बाद सीधा एंट्री

करने पर अब हम लोग आ गए हैं गार्डन के [संगीत] अंदर [संगीत] इस गार्डन को पुला देशपांडे गार्डन भी कहते हैं जो महाराष्ट्र के फेमस मराठी राइटर को डेडिकेटेड है और यहां पर ना मेरी बेबी को इतना अच्छा लग रहा था कि वह बार-बार अकेले-अकेले आगे आगे भाग रहा था

और काफी आगे भाग जा रहा था मैं बार-बार उसको पकड़ पकड़ के अपने पास लेक आ रही थी उसने काफी यहां पर एंजॉय किया काफी खुला खुला को स्पेस मिला यहां पे तो बहुत आगे तक वो भागता जा रहा था और मैं बार-बार उसको पकड़ पकड़ के अपने पास हम लाते जा रही

[संगीत] थी यह गार्डन पूरे हफ्ते खुला रहता है और इसकी जो मॉर्निंग की टाइमिंग है वह सुबह 6:00 से 1:30 की है और इवनिंग में ये 4:00 बजे से खुला रहता है 8 बजे तक और यहां पे लोग सुबह मॉर्निंग वॉक वगैरह के लिए भी आते हैं और यह अंदर से काफी ज्यादा

खूबसूरत है यहां पर आपको काफी सारे जापानीज ब्रजेस पॉन्स वाटरफॉल फाउंटेंस सब देखने को मिलेगा और आपका दिल यहां पर आकर बहुत खुश हो [संगीत] [संगीत] जाएगा [संगीत] यह गार्डन 300 साल पुराने ओकायामा के कोराकु एंड गार्डन से इंस्पायर्ड था इसीलिए इसे ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन भी

कहते हैं और यहां पे आके ना आपके माइंड को काफी रिलैक्स फील होगा क्योंकि सिटी का बाहर का गाड़ियों का शोर शराबा आपको अंदर बिल्कुल सुनाई नहीं देगा और अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं ना तो यहां पर आके आप काफी अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक कर

सकते हैं लेकिन यहां पर कुछ रूल्स हैं जो जो आपको फॉलो करने हैं जैसे कि आप बाहर का खाना कुछ भी अंदर नहीं ला सकते हैं ना ही आप कोई खाने का पैकेट ला सकते हैं अगर आप लेके आ रहे हैं तो वह आपको एंट्री गेट पे

ही वह आपको निकाल के वहां पे रखना पड़ेगा और मोबाइल से तो आपको वीडियोस बनाना फोटोस क्लिक करना अलाउड है लेकिन अगर आप कोई प्रोफेशनल कैमरा भी साथ में लेके आ रहे हो तो उसके लिए आपको अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी क्योंकि यहां पे प्रोफेशनल कैमरा अलाउड नहीं [संगीत] है

और इस गार्डन में ना सलमान खान और करीना कपूर की जो बॉलीवुड मूवी थी बॉडीगार्ड उसके भी कुछ सींस यहां पर शूट किए गए थे जहां पर सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पार्क में आते हैं वो यही गार्डन था और काफी खूबसूरत है यहां पे जगह-जगह पे

पॉन्ड्स फाउंटेंस कैनाल वगैरह बनाए गए हैं काफी खूबसूरत है ये अंदर से आपको काफी अच्छा लगेगा और यह पार्क ना जापानीज थीम पर बनाया गया है इसीलिए इसे जापानीज पार्क भी कहते हैं और यहां पे कुछ रूल्स है जो आपको फॉलो करने ही है जैसे आपको सिर्फ लॉन

पर चलना मन ना है आपको सिर्फ वॉकिंग पाथ पर ही चलना है क्योंकि जो लोग लॉन पे चल के जा रहे थे ना तो बार-बार गार्ड उनको मतलब वहां से हटने को कह रहे थे यहां पे जगह-जगह पे गार्ड भी रखे गए हैं और काफी यून यूनिक प्लेस लगा मुझे ये बच्चों को

काफी मजा आया यहां पे काफी बच्चे यहां पे दौड़ रहे थे भाग रहे थे मेरे बेबी को तो बिल्कुल एक जगह रुकने का मन ही नहीं कर रहा था वो तो भागता जा रहा था काफी खुला खुला स्पेस देख के और ये गार्डन काफी बड़ा

है तो आराम से टाइम लेके आइएगा आप और यहां पर नहीं ये जगह-जगह पे सिटिंग एरिया भी बनाए गए हैं अगर आप चलते-चलते थक जाओ तो यहां पर बैठ के आप आराम भी कर सकते हो और यहां पे अगर आपके पास बहुत टाइम है तो आप

यहां पे आराम से पूरा पार्क घूम सकते हो हम लोग तो पूरा पार्क नहीं घूम पाए थे क्योंकि हम लोग थोड़ा लेट आए थे तो काफी रात हो गई थी तो हम लोग घर आ गए तो फाइनली हम लोग घर आ चुके हैं और इस टाइम रात के

करीब 8:30 बज रहे हैं थोड़ी सी थकान हो गई है पर कोई बात नहीं चाय बना के पी लूंगी थकान सब दूर हो जाएगी अभी तो रात खाने की भी तैयारी करनी है क्योंकि लेकिन काफी अच्छा लगा और बच्चों को भी काफी अच्छा लगा वहां पार्क में जाके पार्क काफी अंदर से

काफी सुंदर है बहुत अच्छा लगा देखने में भी बहुत अच्छा लगा काफी अच्छा लगा हमको भी वहां अच्छा फील हुआ जाकर के और अगर आप उनी सिटी में रहते हो और अभी तक आपने उस पार्क को विजिट नहीं किया है तो मैं आपसे ये कहना चाहूंगी एक बार आप भी उस पार्क को

जरूर जाकर के विजिट करिएगा बहुत अच्छा लगेगा आपको भी बच्चों को भी काफी अच्छा लगेगा उस पार्क में जाके और मेरा तो मन कर रहा है कि एक बार कभी बाद में एक बार और जाऊं दो-तीन महीने बाद एक बार और घूम के

आऊं उस पार्क को तो वो तो बाद की बात है देखा जाएगा चलिए फिर आज का ब्लॉग अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा लाइक करिएगा और अगर आपने अभी तक चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो चैनल को सब्सक्राइब भी कर

लीजिएगा तो चलिए फिर दोस्तों मिलती हूं आपसे किसी दूसरे ब्लॉग में तब तक के लिए बाय बाय अपना ध्यान रखिएगा और हां चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा

Write A Comment

Pin