Best Pot for Plants | Clay pot, Cement pot, Ceramic Pot, Plastic pot – Watch this video to know, which pot is the best pot for your plants. I have explained in detail the advantages and disadvantages of clay pots, cement pots, ceramic pots, and plastic pots. You will get help in choosing the right pots for plants.
Clay and Cement are the two best options, and both have their pros and cons. ceramic pots for plants, types of plant pots, clay pots vs plastic pots for plants, and best pots for outdoor plants.
नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप भी अपनी गार्डनिंग को अच्छे से एंजॉय कर रहे होंगे अक्सर लोगों को य कंफ्यूजन होती है कि वह अपने प्लांट्स को किस तरीके के पॉट में लगाए जिससे उनका प्लांट्स अच्छे से ग्रो करें तो चलिए आज हम बात करने वाले
हैं कुछ पॉट्स के बारे में कि किस तरीके के पॉट्स में आप अपने प्लांट्स को लगाए ताकि आपका प्लांट्स अच्छे से ग्रो करें और आपको फ्रूटफुल रिजल्ट दे चलिए आज हम बात करते हैं कुछ इन्हीं तरीके के पॉट्स की जिनके पॉजिटिव और नेगेटिव आज हम लोग
डिस्कस करेंगे तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं हम लोग क्ले पॉट की तो इसमें जो सबसे अच्छी बात है इसमें बेस्ट एयर सर्कुलेशन होता है इसमें जो भी एक्सेस वाटर होता है उसको यह पॉट अब्जॉर्ब कर लेता है बस इसमें एक ही कमी है कि यह बड़े नाजुक होते हैं
इसमें थोड़ा भी हिट होने पर यह पॉट टूट जाते हैं इसीलिए इनको बड़े ही केयर की जरूरत होती है अब हम बात करेंगे सीमेंटेड पॉट देखिए इसमें किसी भी प्रकार का एयर सर्कुलेशन नहीं होता है यह जो पॉट होते हैं ये काफी हैवी होते हैं ना ही यह कोई
अट्रैक्टिव होते हैं इसमें वाटर का कोई भी अब्जॉर्प्शन नहीं होता है इसमें सॉइल के ऊपर एक सॉल्ट की एक लेयर जम जाती है जो कि प्लांट को डेड कर सकता है अब हम लोग बात करेंगे सेरेमिक पॉट के बारे में सेरेमिक पॉट काफी ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव होते
हैं बट इनमें भी किसी भी प्रकार का एयर सर्कुलेशन नहीं हो पाता है और ना ही किसी भी प्रकार का एक्सेस वाटर को ये अब्जॉर्ब कर पाते हैं और अट्रैक्टिव होने के कारण ये काफी एक्सपेंसिव भी होते हैं अब हम लोग बात करेंगे प्लास्टिक पॉट के बारे में क
प्लास्टिक पॉट काफी लाइट वेट होते हैं मल्टीकलर में मिलते हैं इसको हम लोग हैंगिंग में या किसी भी प्रकार से हम लोग इसको यूज में कर सकते हैं इन पोट्स को आप लोग अपनी चॉइस के अनुसार इसको डेकोरेटिव कर सकते हैं अदर पोर्ट्स की तरह भी इसमें
एक्सेस वाटर अब्जॉर्ब नहीं होता है ना ही किसी प्रकार का एयर सर्कुलेशन हो पाता है इन पॉट्स को छत पर रखने पर डायरेक्ट सनलाइट में यह पॉट गर्म हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारी हमारे प्लांट्स की रो रूट भी गर्म हो जाती पर इसकी अच्छी बात यह है कि
यह सस्ते होते हैं और काफी अट्रैक्टिव होते हैं लाइट वेट होते हैं इसको हम लोग हैंगिंग या किसी भी प्रकार से हम लोग यूज कर सकते हैं आज हमने जाना कि हम अपने प्लांट्स के लिए किस-किस तरीके के पॉट को यूज में ला सकते हैं अब ये आपके
कन्वेनिएंट के ऊपर डिपेंड करता है कि आपके पास में कौन से पॉट्स अवेलेबल है मेरी चॉइस तो सिर्फ प्लास्टिक पॉट और क्ले पॉट है मैं अपने प्लांट्स को हमेशा प्लास्टिक या किसी क्ले पॉट में ही लगाना ज्यादा पसंद करता हूं उम्मीद करता हूं कि आपको भी कुछ जानकारी मिली होगी अगर जानकारी अच्छी
लगे तो चैनल को लाइक करें शेयर करें सब्सक्राइब करें तो चलिए मिलते हैं किसी अन्य वीडियो में किसी अन्य जानकारी के साथ में नमस्कार ब