Container Gardening

Challenges in container gardening #youtubeshorts



Challenges in container gardening
.
.
.
.
.
#containergardening #container #gardening #problems #chalenges #dificult #size #results #vegitablesgardening #fruitgrowing #endresult #explore #relatable #foryou #bagiyakiabc

फ्रेंड्स कंटेनर गार्डनिंग में जब हम फ्रूट प्लांट या वेजिटेबल प्लांट लगाते हैं तो कई बार हमें रिजल्ट नहीं मिलता है या सही रिजल्ट नहीं मिलता है फ्लावरिंग बराबर से नहीं होती फ्रूटिंग बराबर से नहीं होती है सो तीन टिप्स शेयर कर रहा हूं लास्ट वाली सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है

पहला है सही पॉट का सिलेक्शन आपको पॉट हमेशा प्लांट की रिक्वायरमेंट के हिसाब से देना है अगर आप छोटे पॉट का सिलेक्शन करेंगे तो रिजल्ट आपको नहीं मिलेगा दूसरा है सॉइल हमेशा वेलडन रखनी है या फिर प्लांट के हिसाब से रखनी है उसमें कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अच्छी होनी

चाहिए साथ में माइक्रो न्यूट्रिशन आपको प्लांट को समय-समय पर देते रहना है धूप पौधे को बराबर मात्रा में देना है खुली हवा में रखना है और नमी भी बराबर बना के रखना है तीसरा है जब फ्लावरिंग होती है और फ्रूट्स में कन्वर्ट होते हैं तो सारे

फ्रूट्स आपको रोक के नहीं रखने हैं कुछ जो अच्छे हेल्दी है उनको रखना है बाकी निकाल देना है अगर आप ज्यादा मात्रा में फ्रूट्स लेने की कोशिश करेंगे तो साइज उनका छोटा मिलेगा और ग्रोथ भी धीरे रहेगी तो रिजल्ट मिलने में समय लगेगा आपको लेट रिजल्ट मिलेगा

Write A Comment

Pin