Front Yard Garden

शुभ पेड़ l Sita Ashok Ka Ped/ Holy Tree For Home/ Vastu Plant.



Sita Ashok Tree Plant/ Tree for Home Garden
Content covered
Sita Ashok ped
Sita Ashok Ka paudha
Good Tree for Home
Good luck Tree for Home
Auspicious Tree
Lucky Tree
Sorrow less Tree
Small tree for Home garden India
Smal Tree for Landscaping
Small trees for front yard

#gardening
#vastu
#luckyplants

The Bee s Garden
Bhavna

धन्यवाद l🙏🏻

तो दोस्तों आज मैं बात करूंगी एक बहुत ही पवित्र और शुभ पेड़ के बारे में जिसको कहा जाता है सीता अशोक का पेड़ तो यह जो आप देख रहे हैं यह है सीता अशोक का पेड़ तो

यह बहुत ही एक सुंदर सा पेड़ होता है एवर ग्रीन ट्री होता है पूरे साल भर हरा भरा रहता है और बहुत ही सुंदर फूल इसमें आते हैं नमस्कार दोस्तों मैं हूं भावना और आप देख रहे हैं द बीस गार्डन गो ग्रीन गो ऑर्गेनिक तो दोस्तों यह एक ऐसा पेड़ है

जिसके बहुत ही सुंदर फूल खिलते हैं और साथ में इसकी पत्तियां भी बहुत ही खूबसूरत होती है तो इस यह है सीता अशोक का पेड़ और ज्यादातर जो पेड़ हम अशोक नाम से अपने घर में लगाते हैं वह अशोक का पेड़ नहीं होता है उसको फाल्स अशोक कहा जाता है असली अशोक

का पेड़ यही होता है जो हमने बचपन से कहानियां सुनी हुई है कि सीता मैया जब लंका गई थी रावण उनका हरण करके ले गया था तो अशोक वाटिका में रही थी तो यह वही पेड़ है जिसकी वो वाटिका थी मतलब यही पेड़ वहां लगे हुए थे अशोक वाटिका में और

यही असली सीता अशोक है तो बहुत ही सुंदर फूल देता है यह पौधा सुंदर फूल देने के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी बहुत ही खूबसूरत होती हैं तो यह ऑरेंजिश रेड कलर के फ्लावर होने ल होते हैं इसके और जब थोड़े फेड होने होने लगते हैं तो थोड़े रेडिश से हो

जाते हैं तो दोस्तों इसकी कई वैरायटी आती है लेकिन ये ज्यादा ये जो मैं दिखा रही हूं ज्यादा बड़ी नहीं होती तो अपने घर में आप इस तरह के पेड़ लगा सकते हैं जो ज्यादा लंबे नहीं होते हैं एक टॉल वैरायटी भी आती है लेकिन अगर आप अपने घर में लगाना चाहे

तो थोड़े कम हाइट वाले प्लांट इसके लगा सकते हैं जो ज्यादा ऊंचे नहीं जाते हैं और ज्यादा फैलते भी नहीं है तो इस तरह के यह पेड़ होते हैं तो छाया देने के साथ-साथ इसमें बहुत ही सुंदर फूल आते हैं तो दोस्तों यह एक एवरग्रीन ट्री होता है तो

साल भर ही यह हरा भरा रहता है और इसका फ्लावरिंग सीजन होता है फर फवरी से अप्रैल तक इसके फूल गुच्छ में आते हैं बंचेज में आते हैं तो बहुत ही खूबसूरत यह पेड़ दिखता है जब इसमें फूल आते हैं तो और भी सुंदर लगने लगता है यह पेड़ तो दोस्तों यह जो

पेड़ है यह बहुत ही पवित्र माना जाता है एक भारत में माना जाता है हमारे इंडियन सबकॉन्टिनेंट में बहुत ही पवित्र माना जाता है इंडिया के साथ साथ नेपाल श्रीलंका में भी बहुत ही पवित्र माना जाता है और यह जो पैलेस गार्डेंस वगैरह में लगाया जाता

है और मंदिरों में भी यह पेड़ लगाया जाता है और चैत्र महीने में इसको पूजा जाता है इस पेड़ को हिंदू कैलेंडर का जो चैत्र का महीना होता है जो अब स्टार्ट होगा मार्च के एंड में शायद स्टार्ट होगा तो उस समय इसका पूजन किया जाता है तो पवित्र पौधा और

शुभ पौधा इसलिए माना जाता है क्योंकि ये वास्तु दोषों को कम करता है और अगर हम इसे घर में लगाते हैं तो मन की शांति मिलती है और दुखों का निवारण होता है इसलिए इसको सोरो लेस ट्री भी कहा जाता है इसको क्योंकि सीता मैया ने इस पेड़ को वरदान

दिया था ऐसा कहा जाता है तो दुखों का नाश करने वाला ये पेड़ कहा जाता है दुख दर्दों का निवारण करता है यह पेड़ और जो अच्छा फॉर्चून जो इसको लगाता है अच्छा भाग्य लेकर आता है जो भी इस पेड़ को अपने घर में लगाता है ऐसी मान्यताएं हैं साथ ही वास्तु

दोष भी हमारे घर से दूर करता है अगर यह पौधा घर में लगाया जाता है सुनहरी लाल रंग होने के कारण इसे हेम पुष्पा भी कहा जाता है और दोस्तों आपने गौतम बुद्ध के बारे में भी सुना ही होगा तो गौतम बुद्ध का जन्म भी इसी पेड़ के नीचे हुआ था ऐसी

मान्यताएं हैं इसकी छोटी-छोटी सेपलिंग नर्सरी से आपको मिल जाएंगी तो वहां से आप खरीद कर लगा सकते हैं और अगर पेड़ दिखे तो इसमें बीज भी बनते हैं सीड पॉट बनता है तो अब जैसे फूल आ रहे हैं तो कुछ टाइम में इसमें सीड पॉट इस तरह का बन जाता है और

इसको जमीन में लगा के इसमें दो-तीन महीने में सीट जर्मिनेट होते हैं तो मानसून में इसके सीड लगाए जाते हैं और इसकी सीडलिंग जब ग्रो हो जाती है तो थोड़ी सेमी शेड में रखनी पड़ती है और फिर जब थोड़े बड़े हो जाते हैं तो फुल सन में ये लगाए जाते हैं

तो उसका एडल्ट टेंपरेचर लगाने का होता है 16 से 32 डिग्री में ये पेड़ लगाए जाते हैं जहां पे ऐसा मौसम रहता है साल भर तो वहां ये अच्छे से चलते हैं दोस्तों सीता अशोक का पेड़ शुभ और पवित्र होने के साथ-साथ एक मेडिसिनल पेड़ भी है मतलब

आयुर्वेद दवाइयों में बनाने में इस पेड़ का यूज होता है तो सभी पार्ट्स इस प्लांट के आयुर्वेदिक मेडिसिंस और बनाने में यूज होते हैं तो उसको मैं किसी और वीडियो में डिस्कस करूंगी तो आज के लिए बस इतना ही तो यह पवित्र पौधा आप अपने घर में जरूर लगाइए

और इंफॉर्मेशन कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए वीडियो की इंफॉर्मेशन पसंद आई हो तो चैनल को प्लीज प्लीज सब्सक्राइब करिए और हैप्पी गार्डनिंग टेक केयर

4 Comments

Write A Comment

Pin