Tips

Home made liquid fertilizer.who can use this. #gardening #plants #gardeningtips #liquidfertilizer



Home made liquid fertilizer.who can use this. #gardening #plants #gardeningtips #liquidfertilizer

इधर आइए यह खाद आप लोग अपने पौधे में क्यों नहीं दे रहे हैं तो हमें बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है इसलिए हम चाहते हैं आप लोग भी इसका इस्तेमाल करें पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें तो ये एक लिक्विड फर्टिलाइजर है तो इसको बनाने के लिए हमने लिया एक बकेट और उसमें लगभग 10 लीटर पानी डाल दिया उसके बाद हमें चाहिए उपले उपले कंडे या फिर गोठा भी बोलते हैं इसको इंग्लिश में काउ डंग केक वो खाने वाला केक नहीं दूसरा केक है ये तो 10 लीटर पानी में तीन से पांच उपले डाल सकते हैं अगर उपले छोटे साइज का है तब तो ऐसे ही डाल दीजिए हमने जो उपले लिया है ना वो काफी बड़े साइज का है तो इसको हमने तोड़ लिया पहले और उसके बाद पानी में डाला जब हम उपले को पानी में डाल दिए तो उपले क्या होता है ना हल्का होता है तो पानी में ऊपर तैरने लगता है इसलिए किसी भी भारी चीज से जैसे ईंट हो गया उसको उपले को ऊपर रख दीजिए जिससे उपले नीचे रहे पानी में और उसका सारा न्यूट्रिशन पानी में आ जाए अब हमें छाया वाली जगह पे इसको रखना है एक हफ्ते के लिए जब एक हफ्ता हो जाएगा तो हमें पानी से उपले को निकाल लेना है उसके बाद जो पानी बचाना काला-काला वो पानी लिक्विड फर्टिलाइजर है तो हमें 1 लीटर लेना है नॉर्मल पानी और 1 लीटर इस लिक्विड फर्टिलाइजर का इसको मिक्स करके हम पौधे में दे सकते हैं और इसका इस्तेमाल 10 से 15 दिनों में एक बार कर सकते हैं

Write A Comment

Pin