Gardening Trends

Evergreen flower plant 2 || Lantana plant benefit #gardening lantana flower plant/



Evergreen flower plant 2 ||Lantana flower plant / Lantana plant benefit

इस video में मै Evergreen flower plant
के बारे में जानकारी दे रहा हूं

your queries
Lantana flower
Lantana flower plant
Lantana flower care
Lantana flower varieties
beautiful flower plant
beautiful flower plant care
beautiful flower plant care in Hindi
beautiful flower plant at home
beautiful flower plant varieties
most beautiful flower plant
#gardening #foreverplantscare #plants #garden #gardeningideas #gardeningtips #gardens #houseplant #podhe #outdoorplant

my telegram link
https://t.me/foreverplantscare786

https://youtu.be/vE4zya4QcD8

thanks for watching my video

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग ठीक होंगे सब खैरियत से होंगे दोस्तों आज की इस वीडियो में मैं जानकारी देने वाला हूं एक ऐसे पौधे के बारे में जिसे अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो यह पौधा एक ऐसा पौधा है जो सदा भर एवर ग्रीन चलेगा और इसके अलावा ऐसा कोई सीजन नहीं होगा ऐसा कोई मौसम नहीं होगा कि जिसमें इस पौधे के ऊपर फूल नहीं लगे होंगे इसके अलावा दोस्तों यह एक ऐसा पौधा है जो बहुत ही आसानी से आपके घर में हो जाएगा और इसे को खास ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं पड़ती तो दोस्तों ऐसे बहुत से पौधों के बारे में जानने के लिए मेरे चैनल फॉवर प्लांट्स केयर को सब्सक्राइब कीजिए इसके अलावा दोस्तों आप सभी से रिक्वेस्ट है सभी से गुजारिश है कि मेरी वीडियो में अंत तक बने रहे अगर आपको मेरी वीडियो अच्छी लगे तो औरों तक भी शेयर करें ताकि वह इस पौधे से फायदा उठा सके तो जो चलिए दोस्तों देखते हैं वह पौधा कौन सा है तो दोस्तों जिस पौधे के बारे में मैं आपको जानकारी दे रहा हूं व ये है और इसमें फूल देखिए फ्लावरिंग देखिए किस हिसाब से हुई है और पौधा कितना खूबसूरत ये दिख रहा है जबकि इसकी एक बार ही मैंने इसकी कटाई की है और इसे गुलाई गोलाई की शेप दी है इसके अलावा दोस्तों दोबारा मैंने कटाई नहीं की क्योंकि काटने का मन ही नहीं करता इसमें फ्लावरिंग ही इतनी होती है कि काटने का आपका मन ही नहीं करेगा तो ये जो पौधा है दोस्तों इसको लटा के नाम से जाना जाता है और परमानेंट एवरग्रीन चलने वाला ये पौधा होता है इसमें काफी कलर पाए जाते हैं कई डबल कलर में या मल्टी शेडेड में भी मिलते हैं इसके अलावा प्लेन कलर जैसे रेड कलर हो गया या येलो हो गया ऐसे भी बहुत से पौधे इसमें बहुत से कलर मिलते हैं एक वैरायटी आती है जो वेरीगेटेड होती है जिसके पत्ते भी डबल कलर के होते हैं वाइट और ग्रीन पर यह जो आप दोस्तों देख रहे हैं यह पौधा है प्योर ग्रीन कलर के इसके पत्ते हैं और रेड कलर के और ऑरेंज कलर के इसमें फूल लगे हुए हैं बेहद आकर्षक और बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला यह पौधा है पर आप यह सोच रहे होंगे कि यह पौधा थोड़ा जाना पहचाना लग रहा है तो आप सही सोच रहे हैं क्योंकि यह पौधा वही पौधा है जिसे आपने देखा होगा शायद सड़क के किनारे या रेल की पटरियों के किनारे या जंगलों में या खेतों के ऊपर जो अपने आप उगाते हैं उसी में से यह वैरायटी तैयार की हुई है दोस्तों लेंटा के नाम से इसे जाना जाता है बहुत ही खूबसूरत इसमें फूल लगते हैं एवरग्रीन चलने वाला होता है वैसे तो जंगलों में या सड़क के किनारे या रेल की पटरियों के किनारे किनारे आपने इसका झाड़ का झाड़ देखा होगा इसे कई जगह चुड़ैल बूटी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जहां पर यह लगी हुई होती है उस इसे दूर करना इसको उखाड़ के फेंक देना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि हल्के हल्के इसमें कांटे होते हैं इसके पत्ते खुर्द रे होते हैं तो दोस्तों जंगली लटा का जो पौधा है उसे खत्म करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसको अगर उखाड़ के भी फेंक दिया जाता है दोस्तों तब भी यह दोबारा अपने आप उपज जाता है मगर यह जो पौधा है दोस्तों देखिए इसको थोड़ा हाइब्रिड करके तैयार किया हुआ है इसमें काफी राइटिया मिलती हैं और कलम की मदद से भी इसे बेहद आसानी से ग्रो किया जा सकता है आप अगर 10 दिन इसमें पानी नहीं देंगे तब भी इसमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह देखिए कितना शानदार पौधा बना हुआ है इसको मैंने 12 इंच के पॉट में लगाया है और सिर्फ मिट्टी में लगाया है कोई खाद नहीं दी और ऐसा कोई सीजन नहीं होता जब इसमें फूल ना लगे हो जबकि इसकी कटाई अगर मैं इसको गोल बनाना चाहू तो इतने टाइम इसको कटाई की जरूरत है पर काटू कैसे इतना फल फूल लगा हुआ है काटने का मन ही नहीं करता इच्छा ही नहीं होती इसे काटने की तो यह जो पौधा देख रहे हैं बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला है आप ऐसी जगह इसे ग्रो कर सकते हैं जहां जल्दी से पानी ना पड़ता हो छत के ऊपर या आप दीवाल के ऊपर भी इसे लगा सकते हैं अगर कोई हार्ड प्लांट आप लगाना चाहते हैं अपने घर में बहुत ही हार्ड प्लांट जो आपका आपके घर से कभी खत्म ही ना हो तो मेरा सुझाव है आप इस पौधे को एक बार जरूर ट्राई कीजिए लगाना इसे पॉट में ही क्योंकि जमीन में बहुत ही फास्ट ग्रोथ होती है और जमीन में अगर आप इसे लगाएंगे तो बार-बार काटने की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा दोस्तों इसकी फेंसिंग या हैज बहुत ही शानदार बनती है और 12 महीने फूलों से भरी रहती है तो आप भी अगर इस पौधे को लगाना चाहे तो कम से कम 12 इंच के पॉट में लगा सकते हैं 10 इंच के पॉट में भी लगा के इसे ग्रो किया जा सकता है अगर खाद देते हैं तो ज्यादा बढ़िया है वैसे फूलों की वजह से ज्यादा इसकी कटाई हो नहीं पाती अगर आप फूलों को साइड में रख के इसको प्रॉपर कटाई करते हैं तो इसकी शेप भी बहुत खूबसूरत बन जाती है जिस तरह से हैज की रंटा या फाइकस वगैरह की कटिंग करके हम उनकी शेप देते हैं उसी प्रकार से इस पौधे की भी शेप हम दे सकते हैं किसी भी शेप में इसे ढाल सकते हैं कटाई की मदद से तो दोस्तों यह जो पौधा आप देख रहे हैं यह लांटना का पौधा है और सदा बाहर चलने वाला है अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगे तो वीडियो को लाइक कीजिए शेयर कीजिए इसके अलावा दोस्तों अगर आप मेरे चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा मिलते हैं अगली वीडियो में तब तक के लिए धन्यवाद

4 Comments

Write A Comment

Pin