Vegetable Gardening

how to grow summer vegetable seeds | Growing Summer Vegetables | Organic Vegetable Gardening



Livestock & Gardening Kingdom

YOUTUBE CHANNEL: https://www.youtube.com/channel/UC7fG…
FACEBOOK: https://www.facebook.com/livestockkin…
INSTAGRAM: https://www.instagram.com/bae.skp/
YOUTUBE HANDLE : https://www.youtube.com/@Livestock-Kingdom

Play List
1- Biofloc Fish Farming
2- Winter Vegetables
3- Summer Vegetables
4- Plants
5- Pets

[संगीत] अस्सलाम वालेकुम आज जनाब 19 मार्च है रोजा रख के गर्मी की जो सब्जियां मैंने लगानी थी ऑलरेडी मैंने ये लगाई थी कुछ उसमें से यह तार है इस साइड प यह जो बड़ी ट्रे में है उस साइड प फुट और यह 10 12 कप्स में मैंने लगाए थे पुराने बीज थेय मेरे पास यह तोरी का एक बीज सिर्फ जर्मिनेट हुआ है और इस रो इस बड़ी ट्र में सबसे फर्स्ट र में करेले के बीज लगाए थे उन उनमें भी सिर्फ एक बीज जो जर्मने यह बीज मेरे पास पुराने पड़े हुए थे तो अब यह मैं कुछ नए बीज लेकर आया हूं तो यह कप्स है कप्स में मैंने यह मिर्चे थी कुछ दोस्तों को गिफ्ट की कुछ मैंने अपने पास गमलों में शिफ्ट कर ली तो जो काप में से बचे हैं उनमें मैंने आजय बीज लगाए हैं किया क्या कि मैंने इसम मट्टी भर के यह मट्टी आपके सामने इन कप्स में आपको पता चल रहा होगा मट्टी भरी उन पानी डाल के जब पानी उसमें अच्छी तरह जजब हो गया मट्टी अच्छी तरह बैठ गई उसके ऊपर बीज फेंक दिए बीज डाल उसके बाद दोबारा मट्टी बड़ी और यह हल्की हल्की डाल के बीजों को कवर कर दिया मैंने यह खीरे के बीज है इन कप्स में दूसरे कप्स में ऑलरेडी यह प्रोसेस कर चुका हूं यह सिर्फ आपको दिखाने के लिए कि मैंने क्या काम किया यह आपके सामने में हल्की हल्की मट्टी इनके ऊपर डाल रहा हूं यह जो मट्टी है सिंपल बल मट्टी है लेकिन उसमें मैंने थोड़ी सी राइस ह चावल का जो छिलका है वो मिक्स किया है ये जी इनको इस तरह डाल के य मट्टी को थोड़ा सा हाथ से लेवल कर देते हैं यह इसके अंदर वो बीच जो है ना वह सारे छुप गए हैं इनको अभी ऊपर से एक बार फिर पानी लगा के सेट कर देंगे देखते हैं जिसमें जरा मट्टी थोड़ी सी कम डली है उसको लेवल कर देते हैं ताकि बीच जैसे ही पानी लगाऊ बीच बाहर ना आ जाए य मट्टी की छोटी सी डेली चली गई अंदर उसको निकाल देते हैं ये जनाब अच्छा इसी तरह ये जो 10 कप है यह वाले इस पर मैंने करेले के बीज लगाए हैं इस पर मैंने कद्दू के बीज लगाए हैं इस साइड प 10 कप है इसी तरह यह जो कप है इसमें मैंने खीरे के अपना सॉरी काली तोरी तोरी के बीज लगाए हैं और यह जो 10 कप है इनमें मैंने खीरे के बीज लगाए हैं अब जैसे इनकी जर्मिनेशन होती है वो भी आप दोस्तों के साथ शेयर करते हैं मौसम अभी तक है इनका अप्रैल तक आप ल सकते हैं मिड अप्रैल तक अभी तक मौसम ठीक है बहुत ज्यादा गर्मी नहीं हुई तो जिन जिन दोस्तों ने सब्जी लगानी है कुछ मौसम तो टाइम पहले ही ज्यादा हो चुका है लेकिन यह है कि अभी भी आप लगा सकते हैं और लगा ले जल्दी से अस्सलाम वालेकुम

1 Comment

Write A Comment

Pin